बारिश आयी है Baarish Aayi Hai Lyrics by – Stebin Ben, Shreya
▶︎ See music video of Baarish Aayi Hai Song on VYRLOriginals YouTube channel for your reference and song details. Baarish Aayi Hai Lyrics in Hindi Follow "Stebin Ben, Shreya" on Bandsintown
Baarish Aayi Hai Lyrics in Hindi
देखा तुमको जबसे
तुमपे प्यार आ गया
जितनी बार देखा
उतनी बार आ गया
देखा तुमको जबसे
तुमपे प्यार आ गया
जितनी बार देखा
उतनी बार आ गया
के तेरे संग बीत जाए
मेरी ज़िंदगी सारी
जैसे जुडी हो
साँसों से हवाएं
बूँदें बरसाई है रब ने
या चाहत बरसाई है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
मेरे भी दिल की गलियों में
आज मोहब्बत आयी है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
उम्र भर वफ़ाएं होंगी
बे-ख़तम दुआएं होंगी
बस वहीँ निगाहें होंगी
तू दिखे मुझे जहाँ
जो मिले वो किस्मत होगी
ना कभी शिकायत होगी
जब मेरी ज़रुरत होगी
मैं भी हूँ वहां
जश्न ये इश्क़ का
दिखा दो आसमानों को
मेरे चाँद की है
मुझसे मुंह दिखाई
शहर सजा दो यारों
महफ़िल में खुद जन्नत आयी है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
बूँदें बरसाई है रब ने
या चाहत बरसाई है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
फिर ऐसी बारिश आयी है.
Summary
Song: Baarish Aayi Hai
Singer: Stebin Ben, Shreya Ghoshal
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Javed (Javed – Mohsin), Mohsin (Javed – Mohsin)
Music Label: VYRLOriginals
0 Comments